यमुनानगर में एक महिला की ससुराल वालों ने जूतों और चपलों से जमकर पिटाई की… ससुराल वालों का अपनी बहू पर आरोप था कि वो करीब दो साल पहले अपने प्रेमी के साथ पैसे और जेवरात चुराकर भागी थी। और उसकी इस हरकत से नाराज ससुरालवालों ने उसे और उसके प्रेमी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। महिला की शादी सहारनपुर के रहने वाले इंद्र कुमार से हुई थी लेकिन वो अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर फरार हो गई और घर से गहने और नकदी भी ले गई। अब जब ससुराल वालों को महिला के यमुनानगर में होने की खबर मिली तो घर की चारदिवारी से ये मामला गलियों तक आ पहुंचा और लोग इस दौरान सिर्फ तमाशबीन बने रहे ना तो किसी ने पुलिस को मामले की सूचना दी और ना ही बीच बचाव किया। इस घटना के बाद ससुराल के लोग बहू को बिना घर ले जाए अकेले ही लौट गए।