रेवाड़ी में ऑटो चालकों की गुंडागर्दी बढ़ती ही जा रही है…रविवार रात दो ऑटो चालकों ने चाकू दिखाकर कार सवार दो युवकों के साथ जमकर मारपीट की… भीड़ जमा होते देख दोनों ऑटो चालक मौके से फरार हो गए…पीड़ित के मुताबिक सड़क पर ऑटो चालकों को साइड नहीं देने की वजह से… दोनों ने उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है.. और मामले की जांच शुरु कर दी है।

By admin