प्रदेशभर में सोमवार के दिन अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की जिंदगियां लील ली है… ये हादसे छह जगह मेवात, जाखल, पलवल, नूहं, सफीदों और जींद में हुए हैं…इन सभी हादसों में तेज रफ्तार का कहर एकबार फिर से देखने को मिला है… मेवात में अलवर रोड पर एक पीकप कार टायर फट जाने के कारण,, पास से ही गुजर रही क्वालिस कार से टकरा गई, जिसमें कवालिस में बैठे सातवीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई… जबकि दो लेगों को चोटें आई हैं। दूसरा सड़क हादसा हुआ है जाखल में जहां एक कैंटर पलट जाने से एक दस साल की बच्ची की मौत हो गई… और पांच लोग घायल हो गये। तीसरा हादसा पलवल का है जहां कार और मोटरसाईकिल की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चौथा हादसा हुआ है मेवात के नूंह में जहां एक ओवरलोड डंफर ने एक बाईक सवार को दंपति को टक्कर मार दी, जिससे बाईक चालक की मौके पर ही मौत हो गई,, जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई। पांचवा सड़क हादसा हुआ है, सफीदों में जहां एक एक बेलगाम ट्रक ने बाईक सवार को कुचल दिया… गंभीर रुप से घायल इस शख्स को अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। जबिक छठा हादसा हुआ है जीन्द में,, जहां के सफीदों रोड के पास एक बाइक और ट्रक की टक्कर हो गई जिसके चलते बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई.. और उसके साथ बैठे उसके दो दोस्त गभींर रूप से घायल हो गए…और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

By admin