राज्य सरकार की ओर से अनाधिकृत कालोनियों में बुनियादी सुविधाए मुहैया कराने की मुहिम में अब 89 और अवैध कालोनियों को जोड़ लिया गया है…..ये 89 अवैध कालोनियां नगर परिषद जींद, नगर परिषद हांसी और नगर पालिका उचाना की है….नगर परिषद जींद की 60 अवैध कालोनी, नगर परिषद हांसी की 22 और नगर पालिका उचाना की 7 अवैध कालोनियों को मूलभूत सुविधाओं के दायरे में लाया गया है…सरकार ने इन अवैध कालोनियों को स्पेशल एक्ट 2013 में अधिसूचित किया है…इन कालोनियों को पानी, सीवर, सड़क और स्ट्रीट लाइट की सुविधा मिलेगी…काबिलेगौर है कि राज्य सरकार ने इस संबंध में चार अक्टूबर 2013 को ही अधिसूचना जारी की थी जिसके तहत राज्य की 543 अवैध कालोनियों को मूल भूत सुविधाओं के दायरे में लाया गया था….अब इन 543 कालोनियों में ये 89 अवैध कालोनी भी जड़ जाएंगी