आज चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा की सौंवी जयंती है। चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा का जन्मए 26 नवंबर 1914 को रोहतक के सांघी गांव में हुआ था। रणबीर हुड्डा ने आजादी की लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्साम लिया था। भाखड़ा डैम के निर्माण के समय वो संयुक्त पंजाब के सिंचाई मंत्री थे। रणबीर हुड्डा महान स्वतंत्रता सेनानी थे वे कई बार जेल भी गए। उनकी 100 वी जयंती के मौके पर प्रदेश में कई जगह कार्यक्रम करवाए गए। रोहतक में हुए कार्यक्रमों मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिेंह हुड्डा और उनकी पत्नी आशा हुड्डा ने भी शिरकत की। रोहतक में इस मौके पर विशाल कुश्ती दंगल करवाया गया। दंगल में विजेता सुमित और सत्यवान को नकद इनाम तो मिला ही ,साथ ही मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रथम विजेता को इंस्पेक्टर और दूसरे विजेता को सब इंस्पेक्टर बनाने की घोषणा की।