देशभर में महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उदेश्य से जम्मू-कश्मीर से चली 32 छात्रों की साइकिल यात्रा सोमवार को सोनीपत पहुंची… जिसका पुलिस प्रशासन की ओर से जोरदार स्वागत किया गया… ये दल 26 अक्टूबर यानि मंगलवार को राष्ट्रपति से मिलेगा,, और महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए व्यापक कदम उठाने की अपील करेगा। जम्मू-कश्मीर की जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के छात्रों का ये 32 सदस्यीय दल 1800 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकला है… सोमवार को ये साइकिल यात्रा सोनीपत पहुंची… इस साइकिल यात्रा का मकसद है कि देशभर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोक लगे, और देश के युवा महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए जागरूक हों… इस साइकिल यात्रा में 13 लड़के और 11 लड़कियों के साथ 10 यूनिवर्सिटी स्टाफ के मेंबर भी हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन ने इस साइकिल यात्रा का स्वागत किया… डीएसपी ने इस प्रयास को बेहतर बताया… और साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया। हरियाणा में ही नहीं देशभर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है… इस तरह साइकिल यात्रा कर महिलाओं की सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करने का ये प्रयास सराहनीय है।