चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा की जयंती के मौके पर मंगलवार को रोहतक में भारत केसरी दंगल का आयोजन कराया गया…इस दंगल में पहलवानों ने जमकर अपना दमखम खाया…..मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दंगल के विजेता पहलवानों को मौके पर हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर नियुक्त करने का तोहफा दिया…दंगल के विजेता कारौरा गांव के सुमित पहलवान रहे, जबकि सतपाल अखाड़ा रोहतक के प्रशिक्षु दूबलधन गांव निवासी सत्यव्रत उप विजेता रहे….मुख्यमंत्री हुड्डा ने विजेता को इंस्पेक्टर और उप विजेता को सब इंस्पेक्टर भर्ती करने का ऐलान किया….इसके अलावा दंगल में तीसरा स्थान हासिल करने वाले पहलवान को छह लाख और चौथा स्थान पर रहने वाले पहलवान को चार लाख रुपए की राशि दी गई….दंगल में शामिल हुए सभी पहलवानों को बतौर प्रोत्साहित राशि दस दस हजार रुपए दिए गए. सीएम ने दंगल के आयोजन के लिए हरियाणा ओलंपिक संघ का भी शुक्रिया अदा किया। मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी खेल स्टेडियम में जुटे खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित भी किया…उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा ने शिक्षा, खेल और स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश ही नहीं बल्कि दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। भारत केसरी दंगल में विजेता पहलवान को इक्कीस लाख और उप विजेता को ग्यारह लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया…अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा को करना था, लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से वो शुभारंभ समारोह में नहीं पहुंच सके। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यअतिथि इंद्र सिंह हुड्डा ने किया जबकि शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता महम से विधायक आनंद सिंह दांगी ने की।