यमुनानगर के तीर्थनगर में युवक की मौत के मामले में पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आपको बता दें कि बुधवार देर रात बदमाशों ने आपसी रंजिश के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक का नाम मोहित राणा है। परिजनों का आरोप है कि बदमाशों ने मोहित को रस्से से गाड़ी के पीछे बांध दिया और उसे तब तक उसे घसीटते रहे जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया। हत्या के बाद बदमाश मोहित को सड़क के किनारे फेंक कर भाग गए। जानकारी के मुताबिक मोहित का दो दिन पहले एक युवक से झगड़ा हो गया था,जिसका बदला लेने के लिए दूसरे पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या कर दी। मोहित के पिता ने हत्या में कई लोगों के शामिल होने की बात कही है जिसमें कुछ राजनीतिक रसूख भी रखते हैं।