हसला की हड़ताल आखिरकार खत्म हो गई है। अब कल यानि शुक्रवार से पेपर मार्किंग शुरू हो सकेगी। हसला और शिक्षा विभाग के बीच बैठक हुई जिसमे हसला की सभी मांगो को मान लेने का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद तीन दिन की हड़ताल के बाद हसला ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा की। बैठक में फैसला लिया गया कि 15 दिन के भीतर एक कमेटी का गठन किया जाएगा जो मांगो पर रिपोर्ट सौंपेगी। हरियाणा स्कूल लैक्चरर्स ने अपने प्रमोशन से संबधित कई मांगे शिक्षा विभाग के सामने रखी थी जिन पर तीन दिन की हड़ताल के बाद शिक्षा विभाग ने मानने का आश्वासन दे दिया है। जाहिर तौर पर हसला की हड़ताल की वजह से पेपर चैकिंग नही हो पा रही थी जिसकी वजह से बच्चों के रिजल्ट पर असर पड़ रहा था।