यमुनानगर के तीर्थनगर में देर रात बदमाशों ने आपसी रंजीश के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी।मृतक का नाम मोहित राणा है।बदमाशों ने मोहित को रस्से से बांध कर उसे गाड़ी के पीछे बांध दिया और तब तक उसे घसीटते रहे जब तक उसने अपना दम नहीं तोड़ दिया,हत्या के बाद बदमाश मोहित को सड़क के किनारे फैंक कर भाग गए।जानकारी के मुताबिक मोहित का दो दिन पहले एक युवक से झगड़ा हो गया था,जिसका बदला दुसरे पक्ष के लोगों ने उसकी जान लेकर लिया।मोहित के पिता ने हत्या में कई लोगों के शामिल होने की बात कही है जिसमें कुछ राजनितक रसूक भी रखते हैं।घटना की सूचना मिलते ही पुसिल मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉटम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।