गुड़गांव के एमजी रोड पर सीवर की सफाई करने गए दो कर्मचारियों की मौत हो गई,जबकि दो घायल हो गए। मौत का कारण सीवर में जमा हुई गैस बताया जा रहा है। दरअसल ये कर्मचारी सीवर की सफाई करने पहुंचे थे जिस दौरान एक युवक सीवर में गिर गया उसे बचाने के लिए तीन अन्य युवक भी सीवर में उतर गए। जिसके बाद चारों सीवर में फंस गए। और जहरीली गैस की वजह से दो की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इन्हे बाहर निकाला। फिलहाल घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।