रोहतक पीजीआई में एमरजैंसी के बाहर लगभग 1 माह की बच्ची मिली है। एमरजैंसी के बाहर जब बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो किसी से भी बच्ची की जानकारी नहीं मिली। तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस बारे में पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है। पुलिस पीजीआई में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का भी सहारा ले रही है। फिलहाल बच्ची स्वस्थ बताई जा रही है जिसकी देखभाल सामाजिक संस्था महादेव सेवा मंडल कर रही है। प्रदेश का नाम लिंगानुपात के मामले में पहले से बदनाम है। हरियाणा में बच्ची के लावारिस मिलने का ये कोई इकलौता मामला भी नहीं है। आए दिन ऑटो… मंदिर… धर्मशाला… बस… नाले.. झाड़ियां कहीं भी जीवित या मृत हालत में बच्चियां या भ्रूण मिल जाते हैं… वजह लड़के की चाह हो या… सामाजिक अपमान का डर… दाव पर बच्चियों की जिंदगी ही होती है।

By admin