कालका के अमरावती एन्क्लेव के विनिका ब्लाक में दिन दहाड़े चोरो ने दो घरों में घुसकर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने एक मकान से लगभग 25 तौले सोना, एक किलो चांदी, 25000 रूपए और दूसरे मकान से एक डिजिटल कैमरा,एक सोने की अंगुठी लेकर फरार हो गए । घटना दिन में लगभग 12 बजे हुई जब मकान मालकिन घर से केवल 20 ही मिनटो के लिए बाहर गई। और जब वह लौटी तो घर का सारा समान बिखरा पड़ा था। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची गई और पंचकुला से आई सीन ऑफ़ क्राइम टीम ने नमूने इक्कठे किये है और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है

By admin