अकसर एटीएम्स में चोरी… और लूट की खबरें आती रहती है… जिसमें कई बार पीड़ितों को पैसों के साथ-साथ अपनी जान भी गवानी पड़ती है… ऐसी घटनाओं के मद्देनजर गुड़गांव पुलिस और जिला प्रशासन ने एक अहम कदम उठाया है… गुड़गांव शहर के पांच सौ पचास एटीएम पर साठ दिनों के लिए धारा- एक सौ चवालीस लागू की गई है। इससे पहले गुड़गांव पुलिस ने एक सर्वे करवाया था… जिसमें शहर के कई एटीएम में अनियमितता पाई गई थी। धारा 144 के दौरान सभी बैंक्स के एटीएम पर सुरक्षा दुरुस्त करना जरूरी होगा। बहरहाल, एटीएम में होने वाली घटनाओं की रोकथाम के लिए गुड़गांव पुलिस और जिला प्रशासन का सराहनीय कदम है। जिसके बाद एटीएम में होने वाली घटनाओं में काफी कमी आने की उम्मीद है।