29 नवम्बर यानी शुक्रवार से कलाग्राम में क्राफ्ट मेला शुरू होने जा रहा हैं। इसबार मेले का थीम पश्चमी भारत रहेगा । इस मेले में देश के कई हिस्सो से कलाकार अपनी अपनी रंगीली संस्कृति के रंग लेकर आ रहें है। नौ दिनों तक चलेवाले इस क्राफट मेले में 300 से ज्यादा कलाकार अपना हुनर दिखाएगें। जिनकी सुरक्षा में यूटी प्रशासन जी जान से जुटा है। इस बार के क्राफ्ट मेले में जहां आपको 1857 की क्रान्ति की कहानी हरियाणा की जुबानी देखने को मिलेगी तो वहीं गोहाना के जलेबों का स्वाद भी आप इस बार के क्राफ्ट मेले मे चख पाएगें। इतना ही नही इसबार के मेले में हरियाणा कल्चरल अफेयर्स डिपार्टमेंट की ओर से राजस्थानी पेंटिंग्स को सिखाने के लिए भी खासतौर पर वर्कशॉप लगायी जाएगीं । हिन्दुस्तान की मिट्टी के तमाम रंगो को बचाने की पूरी कोशिश की जाएगी जो लुप्त से होते नजर आती हैं।

By admin