भिवानी के खिलाड़ी अभिषेक की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भिवानी साईं के खिलाड़ियों ने आज फिर हांसी गेट पर जाम लगाया। इससे पहले अभिषेक की मौत से गुस्साए खिलाड़ियों ने गुरूवार को सरकुलर रोड पर जाम लगाया था। खिलाड़ी दिल्ली हरियाणा फेडरेशन पर राजनीति करने और फेडरेशन को निरस्त कर राजनीतिक लोगों को उसमें ना लेने की मांग कर रहें है…आपको बता दें कि अभिषेक भिवानी साईं में जेविलयन थ्रो का राष्ट्रीय खिलाड़ी था। वो गुरूवार को दिल्ली में ट्रायल देने गया था जहां पर सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई थी।