होडल उपमंडल के मर्रोली गांव से 22 दिन पहले लापता हुए छात्र का पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। छात्र का नाम टिंकू है। टिंकू सात नवंबर को गांव में ही टयूशन पढ़ने गया था जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया है। टिंकू के परिजनों ने 15 नवंबर को मुंडकटी चौकी में टिंकू की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है