करनाल के इंद्री में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाली महिला पुलिस के हत्थे चढ़ गई। पुलिस ने आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोप है कि ये महिला खुद को हरियाणा पुलिस में आईजी बताती थी और सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर पैसे ऐंठती थी। ये महिला करनाल की रहने वाली है और नौकरी देने के नाम पर इंद्री में कई लोगों से लाखों रुपये ठग चुकी है।।