कोसली में सरकारी स्कूल के टीचर्स की बड़ी लापरवाही सामने आई है। टीचर्स, दसवीं क्लास के पेपर स्कूल और कॉलेज के छात्रों से चैक करवा रहे हैं। ये सिलसिला कई दिन से चलता आ रहा है। दरअसल दसवीं के पहले समैस्टर के पेपर चैक करने के सिलसिले में ये लापरवाही सामने आई है। अध्यापक यहां स्कूल और कॉलेज के छात्रों से पेपर चैक करवा रहें हैं। साफ तौर पर ये बच्चों के साथ लापरवाही है।