साइबर सिटी गुड़गांव…. जहां एक और विकास की रफ्तार पकड़ रही है वहीं इसका क्राइम ग्राफ भी लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन लूट, चोरी, डकैती, हत्या के मामले सामने आना तो आम बात हो गई है। शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। शहर के सेक्टर 43 में एयर इंडिया के चीफ इंजीनियर के घर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। सुबह के करीब चार बजे चार बदमाश घर में दाखिल हुए। इसके बाद बदमाशों ने घर के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश घर में रखी नकदी और ज्वैलरी लेकर फरार हो गए। मामले की सूचना मिलते ही गुड़गांव के पुलिस कमिश्नर घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। कमिश्नर के मुताबिक उन्हे कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं जिनकी मदद से बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वारदात में घर के दो सदस्य घायल हुए हैं जिनमें एयर इंडिया के चीफ इंजीनियर और उनकी पत्नी शामिल है। जिनका अभी इलाज चल रहा है लेकिन ये वारदात, आए दिन नए तरीके अपनाने वाली गुड़गांव पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े करती है।