पूरे देश में इन दिनों एटीएम की सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ी है लेकिन लगता है कि पूंडरी प्रशासन पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा। हलके में आधा तर्जन से ज्यादा ए.टी.एम. हैं औप इनमें से ज्यादातर पर सुरक्षा कर्मी तैनात नहीं। पूंडरी के ज्यादातर ए.टी.एम्स का इस्तेमाल सुरक्षित नहीं हैं। क्योंकि यहां पर कोई सुरक्षा कर्मी तैनात नहीं किया गया। यहां वारदात होने से अनहोनी का डर हमेशा बना रहता है। पंजाब नेशनल बैंक के दोनों एटीएम पर कोई सुरक्षा कर्मी ना होने से बैंक की सुरक्षा पर सवालिया निशान हैं। पंजाब नेशनल बैंक ही क्यों पूरे इलाके में सात आठ एटीएम हैं… इनमें से ज्यादातर पर सुरक्षा को लेकर कोई बंदोबस्त नहीं हैं। तो क्या ये माना जाए कि इस तरह की लापरवाही से प्रशासन को किसी अन्य हादसे का इंतजार है?