हांसी के कुम्भा गांव में एक किसान से जीवन बीमा के नाम पर 70 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है… पीड़ित किसान जयबीरसिंह ने बताया कि पिछले करीब एक महीने से उसके पास करीब सात अलग-अलग मोबाईल नंबरों से फोन आ रहे थे… फोन करने वाला युवक खुद को एक प्राइवेट बीमा कंपनी का मैनेजर बता रहा था… जिसने मेडिक्लेम देने और हर महीने सात हजार रूपए वेतन देने का लालच उसे दिया… और 70 हजार रुपए उससे ठग लिये… वहीं, पुलिस ने पीड़ित किसान की शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज कर उसे उचित कार्रवाई करने भरोसा दिलाया है।