रेवाड़ी में अंधविश्वास की अनोखी दास्तां सामने आई,, ये दास्तां सुनकर आपका दिल कांप उठेगा,,,, आपकी दिल की धड़कनें बढ़ जाएंगी,,,सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है,,,, जी हां यहां अंधविश्वास ने एक पति को हैवान बना दिया,,,,एक पिता को दरिंदा बना दिया। दरिंदगी की इस दास्तां में तीन लोगों की जान चली गई। रेवाड़ी के राजगढ़ गांव के मनोज ने एक सपना देखा,,,सपने में भगवान आए,,,,फिर उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी,,,दो मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया,लेकिन इसके बाद जो कुछ भी हुआ वो और भयानक और हैरान कर देने वाला था। तीन हत्याओं के बाद मनोज ने खुदकुशी की भी कोशिश की। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मनोज को अस्पताल में भर्ती करवाया,,जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। उधर मनोज के साले का आरोप है कि मनोज ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर सरिता और उसके उसके दो बच्चों की हत्या की है। मनोज मानेसर में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था,,, दिवाली के मौके पर उसकी पत्नी और बच्चे राजगढ़ गांव आए हुए थे और मनोज शुक्रवार को उन्हें लेने के लिए आया था। लेकिन अब उसका परिवार तबाह हो चुका है,,, और इसका गुनहगार वो खुद है। क्या वाकई में मनोज ने अंधविश्वास के चलते अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या की,,,या फिर इसकी वजह कुछ और है, ये तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।