बावल के खिजुरी गांव में आपसी विवाद को लेकर एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या की वजह पंचायत के एक नाले को लेकर हुए विवाद को बताया जा रहा है। दरअसल नाले को लेकर मृतक रामफल की अपने पड़ोसियों से कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद पड़ोसियों ने रामफल को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।