कालका में चोरी और लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं… नए मामले में तीन बुजुर्गों को दो ऑटो वालों ने लूटा और फिर उनपर लोहे की रॉड से हमला कर दिया… घटना रविवार देर शाम की है… दरअसल, ये तीनों हिमाचल के रोहडू के रहने वाले हैं… और ब्यास सत्संग में हिस्सा लेने जा रहे थे… लेकिन गलती से वे कालका स्टेशन पर उतर गये… उन्होंने कालका से चंडीगढ़ जाने के लिए एक ऑटो लिया… लेकिन ऑटोवाला अपने एक साथी के साथ मिलकर इन्हें मल्लाह की तरफ जंगलों में ले गया… वहां उनसे लूटपाट की और इन्हें घायल कर दिया… वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर इनका मेडिकल करवाया और आज इलाके के सारे ऑटो चालकों को पहचान के लिए इनके सामने परेड भी करवाई गई… जांच अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच चल रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।