पिंजौर के यादविंद्रा गार्डन में आज दो दिवसीय 8वें हैरिटेज उत्सव मेले का समापन हो गया है… ये मेला हर साल हरियाणा पर्यटन विभाग की ओर से करवाया जाता है… इस मेले में हरियाणा के साथ-साथ और कई राज्यों के सांस्कृतिक रंग देखने को मिल रहे हैं। दोनों ही दिन लोगों की खूब रौनक देखने को मिली…जहां गायकी ने समा बांधा तो वहीं हरियाणवी ठुमकों की छटा भी कम नहीं थी…पाकिस्तानी कला तो वहीं मनीपुरी और मध्यप्रदेश के अनोखे रंग….संगम हो तो वाकई ऐसा हो…और ऐसे में यहां आए पर्यटकों का उत्साहित होना तो बनता ही था कही भी ऐसा कोई कोना नहीं था जहां से तालियों की गूंज ना आ रही हो। इस हेरिटेज फेस्टिवल का समापन हरियाणा विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने किया। इस मौके पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीलम शर्मा भी उपस्थित थी। मुगल काल में इन सुंदर वादियों मे दो दिवसीय इस मेले के आयोजन का मुख्य मकसद था पिंजौर गार्डन की खूबसूरती, हरियाणा की संस्कृति और प्राचीन विरासत को दिखाना ताकि लोग अपनी विरासत और संस्कृति से जुड़े रहे।