गुड़गांव से सांसद राव इंद्रजीत ने हजकां प्रमुख कुलदीप बिश्नोई को अपरिपक्व नेता बताया है। दरअसल कुछ दिन पहले अपनी विजय रथ यात्रा के दौरान कुलदीप बिश्नोई ने राव इंद्रजीत को लेकर कई बयान दिए थे जो चर्चा में रहे थे। कुलदीप बिश्नोई ने पहले रावइंद्रजीत को कहा था कि राव इंद्रजीत को सौदेबाजी करने की बजाय कांग्रेस को छोड़कर हजकां या बीजेपी में शामिल हो जाना चाहिए। कुलदीप के इस बयान पर काफी चर्चा हुई लेकिन हैरानी की बात ये है कि इसके अगले ही दिन कुलदीप ने राव इंद्रजीत को अच्छा नेता बताते हुए कहा कि अगर राव बीजेपी मे शामिल होते हैं तो वो उनके फैसले का स्वागत करेंगे। इसी तरह की बयानबाजी पर अब तक चुप्पी साधे राव ने आखिरकार अब जबान खोली और कुलदीप पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बिश्नोई हर रोज बयान बदलते हैं उससे उनके अपरिपक्व नेता होने की जानकारी मिलती है।

By admin