राजबीर हत्याकांड मामले में सीपीएस रामकिशन फौजी को बड़ी राहत मिली है। दरअसल राजबीर हत्याकांड में रामकिशन फौजी का नाम भी शामिल था। इसी मामले में आज पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट में सुनवाई हुई। बवानीखेड़ा के राजबीर हत्याकांड मामले में घिरे सीपीएस राम किश्न फौजी ने हाईकोर्ट के फैसले के बाद राहत की सांस ली है। दरअसल हाईकोर्ट ने पीड़ित पक्ष की उस अपील को खारिज कर दिया है, जिसमें राम किश्न फौजी को पार्टी बनाने और मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की गई थी। बचाव पक्ष के वकील ने बताया कि उनके मुवक्किल को राजनीतिक षडयंत्र के तहत फंसाया जा रहा था, जिस पर हाईकोर्ट ने गौर करते हुए उन्हें राहत प्रदान की है, और उन्हे बरी कर दिया है।

By admin