रोहतक में आशा वर्कर्स ने विरोध जताते हुए अपनी गिरफ्तारी दी है। दरअसल आशा वर्कर्स आज अपनी मांगो के लेकर आज फिर सड़कों पर थी । प्रदेश भर से आशा वर्कर्स लामबंद हैं और एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं । आपकों बता दें सोमवार को दिल्ली में आशा वर्कर्स की सीएम हुड्डा से मुलाकात बेनतीजा रही थी। आशा वर्कर्स के 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सीएम के साथ मुलाकात की थी, लेकिन कोई भी बात नहीं बन पाई थी, नाराज वर्कर्स ने दोबारा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी थी।जिसके तहत आज आशा वर्कर्स फिर से प्रदर्शन कर सकते हैं। हरियाणा कर्मचारी संघ भी आशा वर्कर्स के समर्थन में आगे आ गए हैं।