फरीदाबाद के ओल्ड रेलवे स्टेशन पर एक युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई । दरअसल, युवक इयरफोन लगा कर रेलवे लाइन के साथ-साथ चल रहा था और उसी वक़्त दिल्ली से आती हुई ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गया… जिसे सरकारी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इयरफोन के कारण युवक ट्रेन का हॉर्न नही सुन पाया। इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं जब इयर फोन की वजह से सड़क दुर्घटना हुई हैं बावजूद इसके युवाओं में इस तरह की लापरवाही देखी जा रही है।

By admin