इसराना के मांडी गांव में एक फौजी की लूटेरों ने लूटपाट करने के बाद हत्या कर दी… और उसका शव मांडी-पलडी रोड पर लगते खेतों में फेंक दिया… लूटेरे कर्मपाल फौजी से एक ट्रकैटर और दो ट्राली छीनकर फरार हो गये… मृतक के भाई ने बताया कि कर्मपाल फौजी जो कि 20 जाट रेजीमेंट जम्मू में तैनात था,, और इनदिनों घर पर छुट्टी आया हुआ था… कर्मपाल फौजी के शव को सबसे पहले गांव के मालिक ने खेत मे पड़ा देखा… तो उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी… मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुला कर शव का मुआयना करवाया… डीएसपी ने बताया कि अज्ञात हमलावरों पर मामला दर्ज कर लिया गया और मामले की जांच की जा रही है।