चरखी दादरी हाइवे पर गांव बिंद्राबन के पास बाइक और वैगनार के बीच टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। और दूसरे युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनो मृतक बिलावल गांव के रहने वाले थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों के पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए। फिलहाल पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं टोहाना में भी पिकअप गाड़ी और स्कूल बस में भी टक्कर हो गई। हादसे में तीन बच्चों समेत गाड़ी चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी है।