करनाल जिले में आज कल बच्चा चोर गिरोह काफी सक्रिय है , ये बच्चा चोर गिरोह अब तक 46 बच्चो को करनाल जिले से उठा चुका है , जिनमें से अधिकतर बच्चे हरियाणा से बाहर पुलिस ने ढूढ़ भी निकाले है , नया मामला राजीवपुरम मोहल्ले का है , जहां एक परिवार पिछल सात महीने से एक लड़की लापता है ,जिसे पुलिस अब तक ढूंढ नहीं पाई है।