फतेहाबाद के गोरखपुर गांव में लगने वाले परमाणु बिजली प्लांट को लेकर आज जिला प्रशासन, जमीन का कब्जा लेने के लिए पहुंचा… जहां पर किसानों ने पहले तो जमीन का कब्जा देने से इंकार कर दिया और नई अधिग्रहण निती के तहत मुआवजा देने की मांग की… लेकिन बाद में प्रशासन के दवाब के चलते गांव के लोग जमीन का कब्जा देने को राजी हुए… आपको बता दें कि गोरखपुर गांव में प्लांट के लिए 1503 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है… जिसमें 28 एकड़ जमीन के किसानों ने मुआवजा लेने से इंकार कर दिया था… इसी के चलते इन किसानों ने अपनी जमीन में गेंहू की बिजाई भी कर दी थी… जिसके बाद आज जिला प्रशासन की ओर से इस जमीन पर ट्रैक्टर चलाकर बिजाई को नष्ट किया गया है।