भिवानी के राजीव कॉलोनी निवासी एक युवती के अपहरण के बाद हुए गैंग रेप मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों में काफी रोष हैं , परिजनों ने विभिन्न समाजिक संगठनों के साथ मिलकर शहर में प्रदर्शन किया और पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। परिजन जल्द-से-जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं प्रदर्शकारियों ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेट दिया कि अगर पुलिस ने आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार नहीं किया तो वे लोग आंदोलन को तेज कर देंगे वही डीएसपी अमित भाटिया ने कहा कि मामले पर पुलिस गंभीर है और जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगी।

By admin