रानिया में वार्ड नंबर 9 के मेन रोड पर काले रंग के लिफाफे में लिपटा एक भ्रूण है। लिफाफे में भ्रूण होने का लोगों को तब पता चला जब, उस लिफाफे पर से एक स्कूल वैन गुजरी… और ये भ्रूण लिफाफे से बाहर आ गया… घटना के बाद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी… सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची… थाना प्रभारी ने बताया कि किसी ने चार-पांच महीने के भ्रूण को लिफाफे में बन्द कर कचरे के ढेर में फेंक दिया… जिसे उन्होंने जांच के लिए सिरसा के सरकारी अस्पताल में भेज दिया है…