भिवानी पुलिस ने देर रात गुप्त सूचना के आधार पर खाद्य विभाग के गोदाम पर छापेमारी की… दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर और कुछ कर्मचारी पानी डालकर गेंहू का वजन बढ़ा रहे हैं… सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा और खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर और तीन चौकीदारों को मौके पर से गिरफ्तार किया… जांच अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर उन्होंने छापेमारी की… और देखा कि इंस्पेक्टर सुरेन्द्र और चौंकीदार कर्णसिंह, सुमित और राजबीर गेंहू को गीला करके उसका वजन बढ़ा रहे थे… उन्होंने बताया कि एक गेंहू से भरी हुई छोटी गाड़ी भी पकड़ी है… जिसे गेंहू को वजन बढ़ाने के बाद बेचने के लिए ले जाया जा रहा था… पुलिस का कहना है कि विभिन्न धाराओं के तहत इन आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।

By admin