कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ डील के तहत खरीदी जमीन के करार को रद्द करने के मामले में IAS अशोक खेमका को हरियाणा सरकार ने चार्जशीट सौंप दी है। मुख्य सचिव ने 7 पेज की चार्जशीट में खेमका पर 6 आरोप लगाए है। कानूनी राय लेने के बाद मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलते ही चार्जशीट खेमका को बुधवार देर रात सौंप दी गई। जानकारी के मुताबिक खेमका पर ना केवल म्यूटेशन गलत तरीके से रद्द करने का आरोप है बल्कि वाड्रा और डीएलएफ की प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचाने का भी आरोप है। फिलहाल खेमका को इस चार्जशीट का जवाब 15 दिनों के अंदर देना होगा।