सिरसा में हरियाणा बीज विकास निगम में चल रहे गौरखधंधे पर जांच शुरू हो गई है , इसी के चलते चंडीगढ़ से चीफ मार्केटिंग मैनेजर नरेन्द्र पाल धनखड़ के नेतृत्व में पहुंची तीन सदस्यीय टीम आज सिरसा पहुंची , और निगम के स्थानीय गोदामों के साथ-साथ अन्य कई गोदामों पर भी छापेमारी की , इस दौरान जांच टीम ने रिकॉर्ड की जांच की और तुरंत प्रभाव से निगम के स्थानीय प्रबंधक के तबादले के भी आदेश दे दिये।