दिंसबर के महीने का आगाज होते ही चंडीगढ में फेस्टीव सीजन भी शुरू हो चुका है..चंडीगढ के टैरेस्ड गार्डन में आज से तीन दिवसीय गुलदाउदी शो का भी आगाज हो गया ..चंडीगढ प्रशासक शिवराज पाटिल की तरफ से इस गुलदाउदी शो का शुभांरभ किया गया .चंडीगढ में 27 वां गुलदाउदी शो है जिसमें इस बार 250 से करीब फूलो की किस्मो को प्रर्दिशत किया गया है। वहीं हर वर्ग के लोग इस दौरान टैरेस्ड गार्डन में फूलो की प्रर्दर्शनी देखने अपने दोस्तो परिवारो के साथ पहुंचे लोगो नें फूलो के इस शो में आकर खुशी जाहिर करने के साथ साथ काफी एंजॉय भी की। फूलों के इस फेस्टिवल के पहले दिन लोगो में काफी उत्साह देखने को मिला..तीन दिन चलने वाले इस फेस्टिवल को देखने के लिए दूर –दूर से लोग आते हैं और फूलों की सुंदरता का लुत्फ उठाते हैं.