बेरी नगर पालिका में एक बार फिर प्रधान और उप प्रधान की ताजपोशी नहीं हो सकी…बृहस्पतिवार को यहां दोनों पदों पर चयन होना था, लेकिन कोरम पूरा ना होने की वजह से बैठक को स्थगित कर दिया गया, तेरह पार्षदों में सिर्फ सात पार्षद ही बैठक में पहुंचे जबकि छह पार्षदों ने बैठक से दूरी बनाए रखी. काबिलेगौर है कि बेरी नगरपालिका के लिए बीस फरवरी को चुनाव संपन्न हुआ था, इतने महीने बीत जाने के बाद भी नगर पालिका में चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का कुर्सी खाली पड़ी है. प्रशासन दस महीने में छह बार बैठकें बुला चुका है, लेकिन कोरम पूरा ना होने की वजह से प्रधान और उप प्रधान का चयन नहीं हो पा रहा है।