आज भारतीय संविधान निर्माताओं में अग्रणी और दलितों व पिछड़ों के मसीहा डॉ॰ भीमराव राम अंबेडकर की पुण्य-तिथी है। डॉ. अम्बेडकर स्वतंत्र भारत के नए संविधान की रचना के लिए बनी संविधान मसौदा समिति के अध्यक्ष रहे व इसके साथ-साथ वे रक्षा सलाहकार समिति और वायसराय की कार्यकारी परिषद के लिए श्रम मंत्री के रूप में सेवारत रहे। छूत-अछूत, जाति-पाति, ऊँच-नीच आदि कुरीतियों को मिटाने के लिए भी वे जीवनभर लड़ाई लड़ते रहे। आज देश उन्हें श्रद्धाजलि दे रहा है। इस मौके पर ए-वन तहलका भी उन्हें शत-शत नमन करता है।

By admin