मेवात जिले के पिनगवां-हथीन रोड़ पर बजरी से भरे एक ट्रक ने बाईक सवार को टक्कर मार दी… जिसके नीचे दबने से बाइक के पीछे बैठी महिला और उसके एक साल के बच्चे की मौत हो गई… और बाइक सवार दूर जा गिरा… वहीं, इस हादसे के दौरान ट्रक पलट गया… और ट्रक के पास से गुजर रहा एक अन्य बाईक सवार उसकी चपेट में आ गया… जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई… जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये… और आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया… इसके बाद पुलिस ने जेसीबी मशीन के जरिये शवों को बजरी से निकाला… फिलहाल पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

By admin