हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रघुबीर काद्यान ने हजकां भाजपा गठबंधन के जल्द टूटने की भविष्यवाणी की है। काद्यान ने कहा कि भजनलाल ने सारा पैसा भ्रष्टाचार से कमाया था। रघुबीर काद्यान भजनलाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने भजलाल के भ्रष्टाचार की शिकायत इंदिरा गांधी से भी की थी। काद्यान ने कुलदीप बिश्नोई की हिसार रैली पर भी निशाना साधा।

By admin