सोनीपत के रायपुर गांव में आठवी क्लास की छात्रा के साथ हुए रेप के मामले में पीडिता के पिता ने पुलिस और गांव के कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं…पीडित छात्रा के पिता के मुताबिक गांव के कुछ लोग और पुलिस मिलकर उन पर केस वापस लेने और समझौता करने का दबाव बना रहे हैं, पीडिता के पिता के मुताबिक उन्हें धमकी तक दी जा रही है कि अगर बात नहीं मानी तो गांव से निकाल दिया जाएगा….पीडिता के पिता ने शुक्रवार को कई सामाजिक संगठनों के साथ एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। पीडिता के पिता ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं, लेकिन डीएसपी अजीत कुमार और पूजा डाबला उनके आरोपों को नकार रहे हैं…पुलिस के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और पीडित परिवार को पूरी पुलिस सुरक्षा दी जा रही है.
छात्रा से रेप के मामले में शुरु से ही पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में रही है….पीडित परिवार कई बार शिकायत लेकर पहुंचा, लेकिन पुलिस टालती रही, लेकिन जब मामला मीडिया में छाया तो पुलिस ने मामला दर्ज किया।