कलायत मे डेढ़ साल पहले हुए सड़क हादसे में घायल 8 लोगों को आज तक मुआवजा नही मिला है। 30 जुलाई 2012 को हिसार जिले के सिवानी रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 26 लोग घायल हो गए थे। उस दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से घायलों को प्रति व्यक्ति 50 हजार रुपए देने की घोषणा की गई थी। लेकिन हादसे में घायल 26 में से 8 लोग आज भी सरकार की ओर से मिलने वाले मुआवजा का इंतजार कर रहे हैं।