घरौंडा के अलीपुर खालसा के राजकीय उच्च विद्यालय में स्कूली छात्र-छात्राओं ने मुख्यध्यापक पर उनके साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है , जिससे नाराज होकर छात्रों और उनके परिजनों ने स्कूल के गेट पर प्रिंसीपल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की , और उच्चाधिकारियों को प्रिंसीपल की लिखित शिकायत करके तबादले की मांग की है , स्कूल के अन्य अध्यापकों ने ग्रामीणों को आगे से ऐसा ना होने का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया ,छात्रों ने बताया कि प्रिंसिपल उनके साथ बहुत अभद्र व्यवहार करता है , और उन्हें स्कूल में आये करीब डेढ़ महीना हो चुका है , लेकिन वे ना तो बच्चों को पढ़ाते हैं और ना ही खेल गतिविधियों में भाग लेने देते हैं।

By admin