पूर्व गृह राज्य मंत्री सुभाष बत्रा आज रोहतक में रोड शो करेंगे , दरअसल सुभाष बत्रा रोहतक में ही 15 दिसंबर को एक रैली करने जा रहे हैं और इस रैली की कामयाबी को लेकर बत्रा पूरी तरह से जुट गए हैं , काबिलेगौर है कि इस रैली में टीएमसी उत्तर भारत के प्रभारी और राज्यसभा सदस्य केडी सिंह बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे, इस रैली में पंजाब केसरी के संपादक अश्विनी चौपड़ा, पूर्व आर्मी चीफ वीके सिंह और गायक गुरदास मान शिरकत करेंगे।