बहादुरगढ़ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक में 9 लाख 20 हजार रुपये की डकैती के मामले में दो आऱोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए है | पुलिस ने दोनों आऱोपियों को कोर्ट में पेश किया ,जहां से कोर्ट ने इन्हे छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है । 9 जुलाई को नूना माजरां गांव के पंजाब नेशनल बैंक में हथियार के बल पर 9 लाख 20 हजार रुपए की डकैती की थी।