सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से तीन बार सांसद रहे स्वर्गीय किशन सिंह सांगवान की पुण्यतिथि को बीजेपी की ओर से यादगार दिवस के तौर पर मनाया गया. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेता भी सोनीपत पहुंचे, मंच पर लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वैंकेया नायडू, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कैप्टन अभिमन्यू, हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष रामबिलास शर्मा समेत कई नेता सोनीपत पहुंचे….कार्यक्रम भले ही स्वर्गीय किशन सिंह सांगवान की याद में किया गया था, लेकिन यहां सियासत ही हावी रही…..बीजेपी नेताओं के निशाने पर हरियाणा और केंद्र सरकार रहीं.बीजेपी नेता वैंकेया नायडु ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी पर राम नाम का सहारा लेने के आरोप लगाती है लेकिन कांग्रेस तो स्कैम स्कैम करती है। उन्होंने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस ने जमीन,आसमान और अंतरिक्ष में भी घोटाले किए हैं।